जनपद में निमोनिया से बचाव हेतु न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन तथा विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ । उ 0 प्र 0 के 56 जिलों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन का विस्तार चौथे चरण के अन्तर्गत किया जा रहा है । अभी तक प्रदेश के 19 जनपदों में प्रथम तीन चरणों में इसका विस्तार किया गया था । न्यूमोकोकल बैकटीरिया से होने वाले निमोनिया और अन्य बिमारियों से बचाव हेतु यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है । कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा 0 ओ 0 पी 0 तिवारी ने कहा कि टीकाकरण जनपद की प्राथमिकता है तथा हमारा उद्देश्य है कि जनपद का प्रत्येक बच्चा प्रतिरक्षित एवं स्वस्थ्य हो । सम्पूर्ण टीकाकरण हमारा लक्ष्य है । डा 0 निलेश श्रीवास्तव , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त प्रा ० स्वा ० केन्द्रों , उप केन्द्रो पर दिनांक 13.08.2020 को डेढ़ माह ( छ : सप्ताह ) के लक्षित बच्चों को शत प्रतिशत आच्छादन सुनिशिचित किया जायेगा साथ ही साथ विटामीन ए सम्पूरण का खुराक प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस ( बुद्धवार , शनिवार ) को 09 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को आच्छादित किया जायेगा तथ 03 साल से 05 साल तक के बच्चों गुरूवार एवं सोमवार को विटामीन ए का सम्पूरण खुराक दिया जायेगा । जनपद में विटामीन ए के लक्षित बच्चों की सख्यां लगभग 325000 है एवं पी 0 सी 0 बी 0 के अनुमानित लक्षित बच्चों की संख्या 72414 है । न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन ( पी 0 सी 0 वी 0 ) का टीका छ : सप्ताह , 14 सप्ताह , व 09 माह पर दिया जायेगा । यह एक महंगा टीका है जो केवल पहले प्राइवेट तौर पर उपलब्ध था तथा इसकी एक खुराक की कीमत 2200 से 4000 रूपये है । उक्त वैक्सीन प्रत्येक सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध रहेगी । श्री गनेश पाण्डेय , यूनिसेफ प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि हर माता पिता को अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए । टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बिमारियों से बचाता है । यदि सही समय पर उक्त टीका लगा दिया जाय तो निश्चित ही शिशु एवं बाल मृत्यु मृत्युदर में कमी लायी जा सकती है । ज्ञातव्य है कि 2010 में भारत में 05 वर्ष के आयु के बच्चों में होने वाले सभी प्रकार के गम्भीर निमोनिया के मामलों में से 16 प्रतिशत मामले और निमोनिया से सम्बन्धित मृत्यु में से 30 प्रतिशत मृत्यु न्यूमोकोकल से हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा 0 ओ 0 पी 0 तिवारी ने पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध किया कि जनमानस में जनजागरूता पैदा करने हेतु अपने दैनिक समाचार पत्र में न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन ( पी 0 सी 0 वी 0 ) के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रकाशित करें तथा अंत में आये हुए पत्रकार बन्धुओं को -धन्यबाद ज्ञापित किया । दिनांक 10.08.2020 मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कंजूगेट वैक्सीन तथा विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5