*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा नशीले पाउडर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी के एक-एक बोरी धान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा नशीले पाउडर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.2020 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी समिति मय हमराह हे0का0 भोलानाथ यादव, हे0का0 श्रीप्रकाश, का0 राहुल प्रताप गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर सेप्टन मील के पास से समय 14.00 बजे अभियुक्त श्रीराम बिन्द पुत्र कुक्कुड़ बिन्द निवासी चोरवाबारी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को 25 ग्राम नशीले पाउडर के साथ व अभियुक्त मुकन्दर बिन्द पुत्र मुरली बिन्द निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को 20 ग्राम नशीले पाउडर (कुल 45 ग्राम) के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली कटरा पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी के एक-एक बोरी धान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.12.2020 को थाना मड़िहान पर नामजद दो अभियुक्तों के विरूद्ध धान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम आज दिनांक 20.12.2020 को उ0नि0 श्रीराम सिंह मय हमराह का0 संजय कुमार, का0 सुभाष द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त 1-संतोष पुत्र रामपति, 2- जितेन्द्र पुत्र संतराम निवासीगण काशोपुर थाना मड़िहान मीरजापुर को राजापुर पुलिया के पास से चोरी के एक-एक बोरी धान के साथ गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. स्वैग पुत्र अनवर निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
2. इरफान पुत्र निजात निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
3. राकेश पुत्र शंकरलाल निवासी भटवा की पोखरी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रोशन पुत्र इन्द्रजीत निवासी नई बस्ती रोडवेज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. श्यामलाल पुत्र श्रीराम निवासी शोभोपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. राजेश पुत्र श्रीराम निवासी शोभोपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
3. महेन्द्र पुत्र रामकिशुन निवासी शोभोपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
4. रामकिशुन पुत्र हरिराम निवासी शोभोपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. कल्पनाथ पुत्र गुलाब निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
2. श्रीकान्त पुत्र कृष्ण निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
3. यज्ञबली पुत्र हंसनारायण निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
4. अनिल पुत्र दीपनारायण निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
5. बिजेन्द्र पुत्र कृष्णराज निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
6. मोतीलाल पुत्र कृष्णराज निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
7. रविन्द्र पुत्र कृष्णराज निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
8. रामबाबू पुत्र रामविलास निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सत्येन्द्र पुत्र शंभूनाथ निवासी सिकन्दरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
2. धर्मेन्द्र पुत्र शंभूनाथ निवासी सिकन्दरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. लल्लू पुत्र बेचन निवासी जमुई थाना मड़िहान मीरजापुर ।