समाचारकई मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए मिर्जापुर में

कई मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए मिर्जापुर में

*1-* आज दिनांक 25.07.2020 को सायं थाना चुनार पर वादी नन्दलाल साहनी पुत्र स्व0 नगई साहनी निवासी डुमडुमा थाना चुनार मीरजापुर ने तहरीर दिया कि उसकी पुत्री गीता साहनी के ससुराल पचेवरा थाना चुनार के परिजनों सास झन्ना देवी, पति सुमीत कुमार, जेठ राजू, ससुर कृष्णानन्द द्वारा दहेज के लिए उसकी पुत्री को प्रताडित करते हुए मारते पीटते गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-199/2020 धारा 498 ए,323,504,506 भा0द0वि0 ¾ डीपीएक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*2-* आज दिनांक 25.07.2020 को सायं थाना अदलहाट पर वादिनी अम्बिका सिंह पुत्री राममिलन सिंह निवासी रजौली थाना अदलाहट मीरजापुर ने तहरीर दिया कि उसको ससुराल छित्तमपुर थाना कछवां के परिजनों सास विमला देवी, पति रणवीर उर्फ निगम, ससुर सुरेन्द्रनाथ, ननद द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए गाली देकर मारापीटा गया व जान से मारने की धमकी दी गयी, इस संबंध में थाना अदलहाट पर मु0अ0स0-135/2020 धारा 498 ए,323,504,506 भा0द0वि0 ¾ डीपीएक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं