आज दिनांक 02.12.2019 समय लगभग 11:00 बजे ग्राम सेमरा बरहो थाना अहरौरा क्षेत्र निवासी मुस्कान पुत्री रोशन अली उम्र करीब 15 वर्ष, जो कक्षा 9 की छात्रा थी । घर में लगे छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर फांसी लगा ली, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय हमराह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
कक्षा 9 की छात्रा का शव छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5