मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कचहरी परिसर में फ्री वाईफाई सुविधा को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में वकीलों के साथ बैठक की।इस बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा कि वकीलों के हित में जल्द ही फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी,जिससे वे इस आधुनिक और डिजिटल दौर में वादकारियों,ई कोर्ट,आनलाइन कार्य,कानूनी दस्तावेज,शोध और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी कार्यों में सुविधा मिलेगी।फ्री वाईफाई की सुविधा का कार्य अंतिम चरण में है,जल्द कचहरी में लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे,सचिव रूपनारायण अग्रहरि सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
*रतनगंज काली मंदिर पर स्थित कुआं का भी होगा सुंदरीकरण*
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बाजीराव कटरा वार्ड के सभासद सत्यनारायण जायसवाल के साथ रतनगंज स्थित काली मंदिर के पास बने प्राचीन कुआं का भी निरीक्षण किया।स्थानीय लोगों ने इस प्राचीन कुएं का सुंदरीकरण की मांग की।नपाध्यक्ष द्वारा जनता की मांग पर अधिकारियों को कुआं का सुंदरीकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया है।