अवैध शराब बनाने व बिक्री करने में लिप्त 03 नफर अभियुक्तगण व 240 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपद में अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक अदलहाट राजेश कुमार द्वारा गठित टीम चौकी प्रभारी नरायनपुर अरविन्द कुमार गुप्ता मय हमराहियान के मुखबिरी सूचना पर मंगला सिह पुत्र स्व0 गिरजा प्रसाद सिंह के ईंट भट्ठा बहद् ग्राम बहादुरपुर से 240 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-78/19, 79/19 व 80/19 अन्तर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया।
*नाम-पता अभियुक्तः-*
1- संजय साहनी पुत्र कन्हैया साहनी निवासी बघेड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर।
2- सहदेव हरिजन पुत्र स्व0 मैकू हरिजन निवासी धोबहा थाना जगतपुर जिला रायबरेली।
3- रामसजीवन पुत्र रामआश्रय निवसी धोबहा थाना जगतपुर जिला रायबरेली।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नामः-*
1- उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
2- उ0नि0 ओंकारनाथ सिंह चौकी नरायनपुर मीरजापुर।
3- हे0कां0 धीरेन्द्र सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
4- हे0कां0 प्रवीण कुमार सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
5- कां0 सन्तोष चौधरी चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
6- कां0 सन्तोष कुमार चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
7- कां0 जुनैद खाँ चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।.
8- कां0 मनोज गौड़ चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
कच्ची देशी शराब 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5