*1-थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 27.07.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज मय टीम द्वारा वारण्टी कल्लन पुत्र सईद निवासी चितावनपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर को ग्राम टाड़ स्थित रसोई ढ़ाबा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना कछंवा पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछंवा पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 27.07.2022 को उ0नि0 वीरबहादुर सिंह मय टीम द्वारा वारण्टी 1-मोहम्मद आलम उर्फ कल्लू पुत्र मंगरु 2-नूरजहाँ पत्नी मोहम्मद आलम उर्फ मय टीम द्वारा वारण्टी1-अजय कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी कछंवा जनपद मीरजापुर 2-पुनवासी उर्फ कप्तान पुत्र जगदीश निवासी परेड केवटान थाना कछंवा जनपद मीरजापुर 3-सुरेश बिन्द पुत्र जगदीश निवासी परेड थाना कछंवा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 19.07.2022 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ षड़यंत्र के तहत शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-129/2022 धारा 376,506,120B भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम शिवप्रकाश पाल आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरी0 मड़िहान को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 27.07.2022 को निरी0 रमेश प्रसाद मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत भांवा बाजार से वांछित अभियुक्त शिवप्रकाश पाल पुत्र वनवासी पाल निवासी शिवगढ़ थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0 शहर-05
थाना को0 कटरा-02
थाना विंध्याचल-01
थाना पड़री-03
थाना चुनार-01
थाना जमालपुर-05