कछवां में जो हत्या हुआ था उसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है

युवक की हत्या के मामले में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
मीरजापुर।
थाना कछवां क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को पंकज कुमार सिंह निवासी बजहां थाना कछवां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि नामजद अभियुक्त एकराय होकर उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उसके भाई धीरज को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी कछवां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
तहरीर के आधार पर थाना कछवां में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। बाद में मृतक की मृत्यु होने पर विवेचना के दौरान अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों ने साक्ष्य संकलन के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी क्रम में 3 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्राइमरी पाठशाला रेलवे स्टेशन भैसा के पास से दो मुख्य आरोपियों रमेश कुमार और विनोद कुमार सिंह, निवासी बजहां थाना कछवां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि घटना के पीछे आपसी पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी बरामद की। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। पूरी कार्रवाई थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें