आज दिनांक 22.08.2021 को समय करीब 08.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत सबेसर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल यूपी 63 एएफ 1698 चालक सुधांशु कुमार पुत्र उमेश कुमार उम्र करीब-21 वर्ष व सवार संजय कुमार पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र कुमार उम्र करीब-23 वर्ष निवासीगण डोमनपुर थाना कछवां मीरजापुर को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा सुधांशु उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा संजय कुमार उपरोक्त को उपचार जारी है, चिकित्सकों द्वारा स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कछवां में मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत एक गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5