*दिनांक 11.07.23 को थाना कछवां क्षेत्रातंर्गत ग्राम धन्नूपुर निवासी बरखू विन्द पुत्र राधेश्याम उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा उसके ससुराल पक्ष वालों ने बरखू विन्द उपरोक्त को गाली गलौज दी और बास के खूटे से मार-पीट करने से उसके सिर पर गंभीर चोट
आयीं। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
परिजनों द्वारा घायल बरखू उपरोक्त को इलाज हेतु बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दि0 13/14.07.23 की रात्रि में बरखू उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को
परिजनों द्वारा घर लाया गया। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक बरखू उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की
जा रही है। उक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*