समाचारकछवा थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, मिर्जापुर

कछवा थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, मिर्जापुर



*मीरजापुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अवैध पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार -*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । अवैध असलहा रखने व तस्करी करने बाले अपराधियों के विरूद्ध चल रही लगातार कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 01.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा थाना कछवां द्वारा मय हमराह पुलिस बल के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से अभियुक्त प्रमोद उपाध्याय निवासी ग्राम बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त एक शातिर किस्म का पेशेवर आपराधी है, जो थाना कछवां का हिस्ट्रीशीटर (एचएस.संख्या- 62ए) है, जिसके विरूद्ध जनपद मीरजापुर व वाराणसी के थानों पर हत्या, लूट, चोरी व मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अपराधों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं ।
*विवरण पूछताछ —*
पकड़े गये अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरी पत्नी पाँच-छः वर्ष पूर्व प्रधान थी तभी जौनपुर निवासी बब्बू पाठक जो जमीन का कारोबारी था जिसके पास मेरे 50 हजार रू0- बकाया थे, जिसके बदले में उसने उक्त पिस्टल मुझे दिया था, तभी से ये असलहा मेरे पास है । वर्तमान में बब्बू पाठक उपरोक्त की मृत्यु हो चुकी है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
प्रमोद उपाध्याय पुत्र निवासी ग्राम बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर उम्र करीब 48 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0- 252/1997 धारा 304,307 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0- 465/1997 धारा 379 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0- निल/1998 धारा 41/411 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0- 187/1998 धारा 302 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0- 58/2002 धारा 302/394 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0- 85/2009 धारा 60 आबकारी अधि0 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0-02/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण —*
एक अदद पिस्टल .32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा थाना कछवां जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं