समाचारकछवा नगर पंचायत के ईओ के ऊपर नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाए...

कछवा नगर पंचायत के ईओ के ऊपर नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप



मिर्जापुर कछवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पंधारी यादव ने ईओ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं ।

पंधारी यादव के मुताबिक नगर पंचायत कछवा क्षेत्र में मकान का नक्शा पास करने के लिए और नाम ट्रांसफर करने के लिए पूर्व में जो व्यवस्थाएं निर्धारित थी उसमें छेड़छाड़ करते हुए बिना अध्यक्ष की अनुमति के सहमति के कानून को ताक पर रखकर नक्शा पास करना और नामांतरण करने की प्रक्रिया की जा रही है।

भुगतान करने टेंडर जारी करने व अन्य कई मुद्दों पर पंधारी यादव ने नगर पंचायत के कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह उठाया है।
कछवा नगर पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा अपने ही नगर पंचायत अधिकारी के ऊपर बड़े आरोपों को लगाए जाना भारी भरकम दूर्व व्यवस्था और बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है ।

इन संपूर्ण आरोप-प्रत्यारोप के मामले में स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि तत्काल कछवा के वित्तीय पावर को सीज कर देना चाहिए और बड़े प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपकर समस्त पत्रावली की जांच की जानी चाहिए ।

बताते चले की ईओ नवनीत सिंह अहरोरा में भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे वहां से उनको जिम्मेदारी मुक्त कर दिया गया है।
काफी दिनों से नगर पंचायत कछवा मे पद पर सेवा देने के दौरान निरंतर चर्चा में भी बने रहे थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं