कछवा निवासी पीड़ित ने अंडर ग्राउंड जमीन कब्जा करने का विपक्ष पर लगाया आरोप ,पुलिस से मांगी मदद मिर्जापुर

51

मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के सुरेश चंद विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी मौजा कछवा मुहल्ला तेग बहादुर तालुका मझवा परगना कशिवार तहसील सदर जनपद मिर्जापुर ने थानाध्यक्ष कछवा से अपील किया है कि उनके साथ न्याय किया जाए ।उनकी रजिस्ट्री कराई हुई संपत्ति को विपक्षी द्वारा दीवाल तोड़कर कब्जा किया गया है ।प्रार्थी मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाने का काम करता है। सुरेश चंद विश्वकर्मा का आरोप है कि विपक्षी अवैध कब्जा करने की बदनियति से षड्यंत्र के तहत कूट रचित करते हुए प्रार्थी की संपत्ति हड़पने की फिराक में है।इसके संबंध में प्रार्थी द्वारा बराबर प्रार्थना पत्र दिया जाता रहा है। प्रार्थना पत्र देने के बाबत हर प्रार्थना पत्र पर संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा यह रिपोर्ट लगाते चले आ रहे हैं कि मामला दीवानी कोर्ट के विचाराधीन चल रहा है जबकि जो भी मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है वह मकान नंबर 1320 व नया नंबर 527 से कोई वास्ता नहीं है ।जो भी मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है केवल चौहद्दी देकर प्रार्थी के बेनामी की जमीन को नाजायज तरीके से हड़पने की बदनीयत से गलत मुकदमा दाखिल किया गया है। जो भी मुकदमा दाखिल किया है उस मुकदमे में कोई आदेश भी पारित नहीं किया गया है और ना ही स्टे है ।पीड़ित सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि विपक्षी , गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं । प्रार्थी से नाजायज रुपए लेने की नियत से यह मुकदमा किया गया है ।प्रार्थी से कई बार डिमांड कर चुका है कि आप पांच लाख रुपया मकान कब्जा छोड़ने के नाम पर दीजिए आपका मकान छोड़ दूंगा। पैसा ना देने के कारण आए दिन हैरान व परेशान कर रहा है जिससे आए दिन प्रार्थी को बैनामा कराने के बावजूद मालिकाना अधिकार व संबंधित रिकॉर्ड में नाम पर दर्ज होने के बावजूद अगर अपने हक अधिकार पर न काबिज हो तो यह कहां का न्याय? प्रार्थी का आरोप है कि उसके साथ संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा नाइंसाफी की जा रही है ।प्रार्थी प्रार्थना पत्र देते देते थक हार चुका है । जब भी प्रार्थना पत्र देता है विपक्षी के घर जाकर संबंधित अधिकारियों द्वारा मुकदमे का विवादित हवाला देकर सारी बात पक्ष में लिखने के बावजूद प्रार्थी को कब्जा नहीं दिला रहे हैं। न्याय हित में आवश्यक कार्यवाही हेतु उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर किसी अन्य क्षेत्र के राजस्व के कुछ अधिकारियों से जांच करा कर प्रार्थी के रजिस्ट्री के मकान के निचले भाग को किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाए जाने का आदेश दिलाने की कृपा करें।