आज दिनांक 13.06.2020 को समय करीब 12.10 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मितई के पास मोटरसाइकिल यूपी 64 वी 1992 सवार व्यक्ति की पिकअप का चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हो गयी है सूचना पर थाना प्रभारी कछवां द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है एवं पिकअप यूपी 63 एटी 3756 को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार