समाचारकटका हाईवे पर स्कॉर्पियों दुर्घटनाग्रस्त 16 लोग घायल ,मिर्जापुर

कटका हाईवे पर स्कॉर्पियों दुर्घटनाग्रस्त 16 लोग घायल ,मिर्जापुर

*आज दिनांकः07.10.2024 को प्रातः थाना कछवां क्षेत्रातर्गत कटका हाईवे पर एक स्कॉर्पियों कार जिसमें 16 लोग(08 छोटे बच्चे तथा 04 पुरूष व 04 महिलायें) सवार थे, जो हनुमना मध्यप्रदेश के रहने वाले है अंबेडकरनगर में किसी दरगाह पर गये थे, वापस आते समय ड्राइवर को निंद आ गया जिससे अनियंत्रित रोड के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे स्कॉर्पियों कार में सवार कुल 16 लोग(08 छोटे बच्चे तथा 08 पुरूष व औरत) घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर(BHU) वाराणसी रेफर कर दिया गया है बाकी लोगों की इलाज के दौरान स्थिति सामान्य है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं