समाचारकटनी से बिहार जा रही ट्रक मिर्जापुर में अनियंत्रित होकर गिरी खाई...

कटनी से बिहार जा रही ट्रक मिर्जापुर में अनियंत्रित होकर गिरी खाई में


आज दिनांक 10.06.2021 को समय करीब 09.00 बजे थाना हलिया की पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज अन्तर्गत छोटका घुमान हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20-25 फीट नीचे चली गई । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक चालक शीतला प्रसाद बिन्द पुत्र शंकरलाल बिन्द निवासी पीली कोठी कचार थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 34 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज भिजवाया गया । जहां से चिकित्सको द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक यूपी 63 एटी 2409 में दाल लदी हुई है जो कटनी से बिहार के लिए जा रही थी । थाना हलिया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं