कटरा कोतवाली पालिटेक्निक कालेज के समीप झाड़ी में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी।पुलिस मौके पर लगभग २0 वर्ष की उम्र आकी जा रही है युवक के शरीर पर चोट के निशान भी है |।नगर के गुरूनानक इन्टर कालेज में पढ़ने वाले हाई स्कूल के छात्र निवासी गैपुरा, अभिषेक मौर्य की चाकुओं से गोदकर हत्या ।पालिटेक्निक कालेज के पीछे झाडियों में मिला शव, पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने जांच शुरू कर दिए है |
परिजन ने बताया की मृतक आईटीआई के शिक्षक के साथ रह कर पढ़ता था |
पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वाशन दिया की जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा व दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा |आपको बता दे की पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनोंके अलावो मझवा विधान सभा के बीजेपी के प्रत्याशी के पति भी अपने समर्थको के साथ पहुचे और मांग किया की जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश हो वार्ना हम लोग सड़क पर उतरेगे |
।
हाई स्कूल के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5