समाचारकटरा कोतवाली व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब व...

कटरा कोतवाली व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब व गाड़ी को किया सीज ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94821310,
मिर्जापुर , कोरोना कॉल जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी मिर्जापुर पुलिस निरंतर माफियाओं अपराधियों के खिलाफ कार्य करती नजर आ रही है ।आज कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिसकर्मियों के कार्यों में कमी का एहसास नहीं दिख रहा है। *थाना को0कटरा व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध/नकली देशी शराब कुल 37 पेटी (1665 शीशी) कीमत करीब रुपये एक लाख 16 हजार व एक अदद बोलेरो बरामद कुल बरामदगी की कीमत वाहन सहित करीब 05 लाख रुपये*

जनपद में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण विपणन व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा एक बोलेरो जीप में कुल 37 पेटी कुल 1665 शीशी ( 200 ML प्रत्येक) अवैध देशी शराब बरामद किया गया जिन पर नकली लेबल लगा था तथा प्रत्येक शीशी के ढक्कन पर नकली क्यूआर कोड का लेबल भी लगा था,शराब पर ब्लू लाइन मार्का लार्डस डिस्टिलरी लिमिटेड नन्दगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश का लेबल लगा हुआ है। दिनांक 04.07.2020 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा व चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मयहमराह साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग शास्त्री ब्रिज के पास की जा रही थी कि वहीं पर आबकारी निरीक्षक श्री प्रेमचन्द्र मय हमराह भी आ गये दोनो टीमें मिलकर चेकिंग करने लगी, कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी से दो लोग अवैध शराब लादकर गोपीगंज की तरफ से आ रहे हैं इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बोलेरो का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर में समय करीब 21.05 पर एक बोलेरो बहुत तेज गति से शास्त्री ब्रिज की तरफ से आती हुई दिखायी दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक और तेज गति से गाड़ी को नटवां की तरफ भगाने लगा जिसका पीछा कर नटवाँ चिमनी के पास वाहन चालक व उस पर बैठा एक व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर झाड़ियों की तरफ भाग गये जिनकी काफी तलाश किया गया परन्तु अंधेरा होने के कारण नहीं मिले। तत्पश्चात् उक्त बोलेरो संख्या UP64 H 3052 की तलाशी ली गयी तो कुल 37 पेटी अवैध नकली शराब बरामद हुई, उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-147/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420,467,468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। उपरोक्त कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबार में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।

*बरामदगी*
1. बरामदगी मय 37 पेटी ( 1665 शीशी अवैध देशी शराब )
2. एक अदद बोलेरो रजिस्ट्रेशन नं 0 UP 64 H 3052

*बरामदगी का दिनांक,समय व स्थल*
दिनांक 04.07.2020 समय 21.05 बजे, बरामदगी स्थल- चिमनी नटवां के पास

*बरामदगी करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को 0 कटरा जनपद मीरजापुर
2. आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र जनपद मीरजापुर
3. आबकारी कुंवर विशाल भारती आबकारी विभाग जनपद मीरजापुर
4. उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रीज थाना को0 कटरा मीरजापुर।
5. हे0 का0 नर्वेश कुमार मिश्रा थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।
6. आबकारी हे0 का0 रमेश चन्द्र मौर्या जनपद मीरजापुर ।
7. का0 लल्लन कुमार यादव थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।
8. का0 उमेश यादव थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।
9. का0 विजेन्द्र निगम थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
10. का0 राकेश यादव थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं