भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे कथा के आज पांचवे दिन कंश वध ,रुक्मणी विवाह ,गोपी गीत सुन व देख कर भक्त भगवान् में लीन नजर आये |भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के तमाम सदस्यगण व पदाधिकारी गणों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य भूमिका अंबिकेश दुबे,अनुभव प्रकाश श्रीवास्तव, रामबाबू त्रिपाठी ,यतींद्र नाथ त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, श्यामबबू त्रिपाठी, विकास दुबे ,आशीष सिंह ,प्रसन्ना साहू, रुपेश कसेरा , विजय विश्वकर्मा ,डॉ ए के उपाध्याय ,आदि लोगों ने लोगों से अपेक्षा किया है कि इस महायज्ञ में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ व धन लाभ तथा विश्व शांति कि इच्छा का समर्थन करते हुए श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत अमृत कथा का रसास्वादन ले|
कथा के आज पांचवे दिन कंश वध ,रुक्मणी विवाह-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5