
आज दिनांक 16.01.2024 को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत कपसौर हाइवे पर मोटर साइकिल सवार दीपक कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी दरियापुर बतावल थाना सकलडीहा जनपद चंदौली उम्र लगभग 45 वर्ष तथा कपिंजल पुत्र संजय राम निवासी माटी गांव रिवासा थाना चंदौली जनपद चन्दौली उम्र लगभग 18 वर्ष मोटर साइकिल अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी । जिससे दीपक उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा कपिंजल उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को जरिये एम्बुलेंस इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया
गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।