मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरानी बजाजी पक्का घाट रोड पर सड़क के किनारे गौ माता कमजोर अवस्था में असहाय हो चुकी सड़क पर ही बैठने को मजबूर हो चुकी है।मोहल्ले के लोग यथासंभव गर्म कपड़े गुड अजवाइन सब्जियों के छिलके आदि खिला रहे हैं लेकिन बिना मेडिकल ट्रीटमेंट के स्वस्थ हो पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है ।नगर के मध्य गौ माता की वर्तमान हालत देख हर कोई योगी जी के बेहतर व्यवस्था की याद कर रहा है ।लोग सरकारी महकमे से उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर गौमाता को राहत प्रदान करेगी और सरकार के द्वारा संचालित दर्जनों गौ आश्रय में एक इसको भी आश्रय मिल पाएगा। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से अपेक्षा किया है कि जल्दी ही गौ माता पर प्रशासन की नजरें पड़ेगी।
होम समाचार