समाचारकमिश्नर ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण ,मिर्जापुर

कमिश्नर ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण ,मिर्जापुर

कमिश्नर ने कोविड -19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण दिशा निर्देशा का अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश मीरजापुर 10 अगस्त 2020 , ( आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट में सीपित कोविड -19 कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने शिकायत रजिस्टर , एम्बुलेन्स की डिमांड रजिस्टर , कर्मचारियों की उपस्थिति मोबाइल यूनिट , सर्वे सर्विलांस टीम , होम आइसोलेशन , एल -1 एवं एल -2 अस्पतालों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । आयुक्त ने कंदाल रूम प्रभारी को निर्देशित किया कंटोल रूम में जिस कर्मचारी व अधिकारी की ड्यूटी लगायी है वही उपस्थित रहे अन्यथा भीड न लगाया जाए । उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के द्वारा मास्क लगाया जाए तथा सेनेटाइजर रखा जाए , कर्मचारियों के बैठने बीच में दो गज की दूरी बनाये रखा जाए । आयुक्त ने यह भी कहा कि यहां पर एल -2 एवं एल -1 अस्पतालों के प्रभारियों व चिकित्सकों के मोबाइल नमबर को रखा जाए । आयुक्त ने यह भी कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से बीच – बीच में प्रभारी कटील रूम के द्वारा भी वार्ता कर देय सुविधाओं के बाद में जानकारी प्राप्त की जाये । उनहोंने कहा कि कबोल रूम पर जो भी फोन आये चाहे वह शिकायत से सम्बंधित हो या जॉच कराने के लिये यदि किसी का फोन आता है उसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सम्बंधित को अवगत कराते हुये अटेन्ड करने हेतु निर्देशित किया जाए । उन्होंने कहा कि को होम आइसोलेशन एवं कोरोना से सम्बंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बंधित चिकित्सक व सर्विलांस टीम जिससे सम्बंधित हो उसे अवगत कराकर निस्तारण करया जाए । उन्होंने यह भी कहा कि सर्विलासं टीम से भी वार्ता कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रापत की जाए । यह भी कहा कि होम आइसोलेशन मरीज से प्रतिदिन वार्ता कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जाय , जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाये । उन्होंने यह भी कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कंट्रोल रूम पर कार्य सुनिश्चित किया जाए । उपस्थिति पंजिका देखने पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये । आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्राति दिन प्रातः कंट्रोल रूम के पूरे कक्ष को सेनेटराइज भी किया जाए । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर / प्रभारी कंदोल रूम प्रदीप शुक्ला , डिप्टी कलेक्टर रोशनी यादव के अलावा अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे । जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं