वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मोबाइल कम्युनिटी किचन के तहत गरीबों को वितरित किया गया भोजन सामग्री..
अहरौरा ( मीरजापुर ) नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 को देखते हुए आज दिन मंगलवार ग्राम सभा हिनौता में सरकार द्वारा जरुरत मन्द लोगों को भोजन की व्यवस्था के लिए चलाये जा रहे मोबाइल कम्युनिटी किचन विकास खण्ड जमालपुर के तरफ से लगभग एक सौ तीस गरीब परिवार के लोगों को मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर अविनाश सिंह द्वारा खिचड़ी भोजन के तौर पर बाटा गया । बताया गया कि एक महिने का राशन सामग्री भी वितरित किया गया। इस दौरान हेमंत कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी जमालपुर. प्रधान संघ अध्यक्ष सुजित यादव. ग्राम प्रधान जुडुई डॉ अशोक शर्मा. नरसिंह चौहान ग्राम प्रधान हिनौता सुक्कर आदि लोग मौजूद रहे।।