समाचारकरंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत ,...

करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत , मिर्जापुर

*आज दिनांक 05.12.2020 को समय लगभग 12.30 बजे थाना पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धि अंतर्गत रूद्र प्रसाद पुत्र स्व0 सीताराम निवासी सिद्धि थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र लगभग-42 वर्ष को मोनोब्लाक चलाते समय बिजली का करंट लग गया, जिनको परिजनों उपचार हेतु सीएचसी पड़री लाया गया, जहां चिकित्सक ने रुद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर थाना प्रभारी पड़री द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं