करणी सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने की दी चेतावनी- मिर्जापुर

16

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर करणी सेना के ,वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष विमलेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ,अमर शहीद रवि सिंह का दाह संस्कार रामलीला मैदान में हुआ था, वहाँ की मिट्टी हटा दी गई है और मूर्ति भी अभी नही बनाया गया है । जो कार्य हो रहा है वो भी अभी प्रगति पर नहीं है और ग्राम प्रधान के द्वारा अभी तक पार्क भी चिन्हित नही किया गया है ।अगर मूर्ति व पार्क समय सेे नहीं तैयार होता है तो करणी सेना व कन्हैया लाल समाज सेवा समिति, व समस्त ग्राम वाशी ,जिला मुख्यालय पर इसका विरोध करेगी । निर्णय लेने वालों में कपिलदेव सिंह,संस्थापक, कन्हैया लाल समाज सेवा समिति,सोनू सिंह,अध्यक्ष, कन्हैया लाल समाज सेवा समिति बृजेश मिश्रा,अंकित सिंह, आदि लोग की मुख्य भूमिका रही।