समाचारकरनपुर पहाड़ी के पास दो ट्रकों की भयानक टक्कर, एक की मौत...

करनपुर पहाड़ी के पास दो ट्रकों की भयानक टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल -मिर्जापुर


आज दिनांक 11.06.2022 को समय करीब 09.45 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत भैसासुर मंदिर करनपुर पहाड़ी के पास दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ तत्समय मौके पर पहुंचकर घायल दोनो ट्रक चालकों 1-वीरेंद्र यादव पुत्र रामदेव यादव उम्र 37 वर्ष निवासी चक्की लाना थाना बरहमपुर जिला बक्सर बिहार(वाहन संख्याः UP 53 CT 3355 ) व 2- राजपति यादव पुत्र स्व0 सुपारी यादव निवासी भटपुरा नरवर थाना गोपीगंज जिला भदोही उम्र करीब-45 वर्ष(वाहन संख्याःUP 63 T 5210) को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाय गया । जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक राजपति यादव उपरोक्त की मृत्यु हो गई तथा घायल अन्य चालक उपचाराधीन है । थाना को0देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं