जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , मीरजापुर । कोरोना के फैलते महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 10 अप्रैल 2021 को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन अब 08 मई 2021 को आयोजन होगा । भीरजापुर- दिनांक 10 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में , बाहय न्यायालय चुनार , ग्राम न्यायालय मड़िहान तथा समस्त तहसीलो एवं विभागों में किया जाना प्रस्तावित था । वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए माननीय न्यायमूर्ति संजय यादव , वरिष्ठ न्यायमूर्ति , इलाहाबाद उच्च न्यायालय / कार्यपालक अध्यक्ष उ 0 प्र 0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों यथा अन्य विधिक संस्थानों में दिनांक 10-04-2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है । अब उसके स्थान पर दिनांक 08-05-2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में बाहय न्यायालय चुनार , ग्राम न्यायालय मड़िहान तथा समस्त तहसीलो एवं विभागों में किया जायेगा । पूर्णकालिक सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित कुमार यादव – द्वितीय ने बताया कि 08 मई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के मुकदमें जो आपराधिक शमनीय प्रकृति के वाद , धारा -138 पराकम्य लिखत अधिनियम वाद , मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाए , श्रम वादों , भूमि अधिग्रहण वादों , बैंक वसूली ( रिकवरी शूट ) वाद , पारिवारिक / वैवाहिक विवाद , दीवानी वाद , ( किराया , सुखाधिकार , व्यादेश , विशिष्ट अनुतोष वाद ) , राजस्व वाद , विद्युत एवं जल बिल विवाद ( चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित ) सर्विस से वेतन सम्बन्धित विवाद एवं सेवानिवृत्ति लाभों से सम्बन्धित विवाद , ट्रैफिक चालानी सहित अन्य चालानी मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी न्यायालय बाह्य न्यायालय चुनार एवं ग्राम न्यायालय मड़िहान को निर्देश दिये गये है । उन्होने यह भी बताया है कि बैंक ऋण प्री – लिटिगेशन मामलों को ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कराने का लक्ष्य रखा गया है , समस्त बैंको के ऋण से सम्बन्धित प्री – लिटिगेशन मामलों में बकायेदारो को ज्यादा से ज्यादा छूट का लाभ प्रदान कराते हुए अधिकाधिक ऋण मामलों का निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा । उन्होने वादकारियों / अधिवक्ता बन्धुओं से अपील किए है कि वह अपने – अपने मुकदमें का निस्तारण अब 08 मई 2021 के राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करायें ।
करोना के चलते राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में बदलाव -mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5