वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर 04 अगस्त 2020 , ( नोवेल कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि नोवेल कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 631 तथा नगरीय क्षेत्र ( मीरजापुर , कछवां अहरौरा व चुनार ) में 103 सर्विलांस टीमें कार्य कर रही है । जनपद में प्रति दिन 1200 से भी अधिक कोविड टेस्ट किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण रोकने हेतु आवश्यक है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले , घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें व दो गज की दूरी का ध्यान रखें । जिलाधिकारी ने जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि कोविड -19 का लक्षण जैसे बुखार , स्वाद का महसूस न हो , खाँसी , गले में खरास तथा सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरन्त एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 05442-256357 या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कोविड रूम दूरभाष संख्या 05442-252337 या नगरीय क्षेत्र के निवासी मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर तथा घंटाघर नगर पालिका में , ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने निकट के सरकारी चिकित्सालय में सम्पर्क कर जॉच करायें । जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः देखा गया है कि कुछ मरीज अन्तिम स्टेज पर आने पर ही अस्पताल इलाज के लिये आये हैं जिन्हें काफी प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका है , उन्होंने कहा कि उपरोकत लक्षण दिखने पर तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल व कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर अवगत करायें ताकि समय से इलाज कर उनके जान को बचाया जा सके ।
करोना के लक्षण दिखाई दे तो आप मिर्जापुर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए नंबरों पर तत्काल फोन करें
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5