समाचारकरोना वायरस के चलते चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन स्थगित-MIRZAPUR

करोना वायरस के चलते चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन स्थगित-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA -9453821310-
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मिर्जापुर में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा यूनिटेक पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज कैलहट में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है। जिलाधकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल से कार्यक्रम के संयोजक हरिशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजक मंडल द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।आयोजक मंडल का आगामी कार्य योजना पर विचार-विमर्श हेतु होटल अर्शिका, गणेशगंज इस्थित मिर्जापुर में बैठक हुई ।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल व राष्ट्रीय अध्यक्षा लता ऋषि चंदाकर से विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति इस चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन उपरोक्त स्थान पर ही 3 एवं 4 अक्टूबर 2020 को करने का निर्णय लिया गया है ।जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम दिनांक 21 मार्च 2020 को होना तय किया गया था। प्रतिनिधिमंडल और बैठक में मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष आभा पटेल महामंत्री कोषाध्यक्ष कनक प्रभा पटेल विंध्याचल मंडल पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , जनपद मिर्जापुर के प्रमुख समाजसेवी मड़िहान के वित्तीय मालवीय,एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ,सुरेश सिंह ,अमित सिंह पटेल, मुन्नी देवी पटेल, रेणुका पटेल, हरिदास सिंह ,चंद्रशेखर सिंह, बालेश्वर सिंह ,इंजीनियर प्रवीण सिंह, प्रभु नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं