देश भर में बढ़ते कॅरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए, स्वास्थ्य विभाग से जारी सावधानियों के परिपेक्ष्य में व आपमें से कई सम्मानित सदस्यों के सुझाव के अनुसार इस वर्ष प्रस्तावित *चैती महोत्सव 2020* ( 24 मार्च 2020) के आयोजन को स्थागित करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही इस आयोजन हेतु 16 मार्च 2020 को प्रस्तावित बैठक भी स्थगित की जाती है।