समाचारकर्णावती नदी पर पुल बनवाने की की मांग-MIRZAPUR

कर्णावती नदी पर पुल बनवाने की की मांग-MIRZAPUR

9453821310- क्षेत्र के कुशहा बघेडाखुर्द मार्ग पर कर्णीवती नदी मे पुल न होने से वर्षा के दिनो मे लोगों को आवागमन की काफी परेशानी होती है ।मालूम हो कि कुशहा बघेडाखुर्द मार्ग से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक गांव के लोग आते जाते हैं ।वर्षा के दिनों मे हल्की बरसात होने पर भी कर्णीवती नदी मे बना रपटा डूब जाता है और लोगों का आवागमन बंद हो जाता है ।इसी मार्ग से कई गांव के लोग प्रति दिन प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर दर्शन पूजन करने जाते है ।इस मार्ग से बघेडाखुर्द बुढिया पूरा बरबटा बनवारी पुर विसेनका पूरा परौतीपुर सदलूका पुरा मूर्तिहा कुशहा सिहावल लम्बी पट्टी सहित कई गांव के लोग हमेशा आते जाते हैं ।क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से कर्णीवती नदी पर पुल बनवाने अथवा रपटा की उंचाई बढा़ने की मांग किया किंतु आज तक जनता की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया ।जैनेंद्र सिंह, राजेश सिंह, ग्राम प्रधान संग्राम बिंद, रमाशंकर, उदय राज यादव, नारद पाल, लालमणि, विन्ध्यवासिनी प्रसाद, रमाशंकर उपाध्याय, कैलाश नाथ मिश्र, गौरीशंकर चौबे, राधेश्याम, द्वारिका प्रसाद पांडेय, रामेश्वर पांडेय आदि ने पुनः जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कर्णीवती नदी पर बनवाने अथवा रपटा की उंचाई कम से कम तीन मीटर उपर बढा़ने की मांग किया है जिससे लोगों का आवागमन होता रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं