
101 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय का सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में प्रेरणादायक दौरा

मिर्जापुर स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में 101 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय के आगमन पर उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर को गौरवपूर्ण बताते हुए उनके दौरे को छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक करार दिया।
कर्नल राकेश उपाध्याय के विद्यालय परिसर में पहुंचने पर लेफ्टिनेंट संदीप कुमार गोस्वामी (एएनओ) द्वारा उन्हें औपचारिक सलामी दी गई। इसके पश्चात प्रधानाचार्य डॉ. शिवानी कौशिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में कर्नल उपाध्याय ने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सशस्त्र बलों में उपलब्ध करियर के अवसरों की जानकारी देते हुए कैडेट्स को ईमानदारी, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा के लिए प्रेरित किया।
कर्नल उपाध्याय ने सभी एनसीसी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके प्रेरणादायक विचारों से छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह और देशभक्ति की भावना देखने को मिली। विद्यालय परिवार ने इस भेंट को कैडेट्स के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा देने वाला बताया।















