9453821310-मिर्जापुर सदर तहसील में सरकारी कर्मचारियों ,शिक्षकों की बैठक हुई । जिसमें सरकार के द्वारा कर्मचारियों के रिटायरमेंट के पश्चात दिए जाने वाले पेंशन के तौर तरीकों के बदलाव कर दिए जाने से कर्मचारी नाराज दिखाई दिए । वक्ताओं का कहना था कि जब MP , MLA सरकार के प्रतिनिधि पेंशन के हकदार हैं तो हम कर्मचारियों के साथ बुढ़ापे का सहारा पेंशन ना देकर सरकार अन्याय पूर्ण कार्यवाही कर रही है । इसके खिलाफ लामबंद की योजना बनाई जा रही है । व्यापक पैमाने पर इस बिंदु पर सरकार का जबरदस्त विरोध हर स्तर पर किया जाएगा । जिले से लेकर राजधानी तक लड़ाई के अभियान को एक रंग-एक रूप देते हुए सरकार की नीति का विरोध किया जाएगा। राज्य कर्मचारियों के अलावा सारे शिक्षक व समस्त अधिकारी आज एक मंच पर होने को मजबूर हैं। पुरानी पेंशन बहाली के मंच का गठन हो चुका है ।जिसके तत्वाधान में अब यह लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी। अनिल कुमार सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, लल्लू तिवारी को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस संगठन का विस्तार और किया जाएगा। सरकार की दोहरी व्यवस्था के अंतर्गत एक आदमी तीन तीन पेंशन ले रहा है । वहीं राज्य कर्मचारियों का पेंशन पुरानी व्यवस्था को रोककर सरकार दोहरी नीति अपनाने का काम कर रही है। बताया कि अपनी मांग के समर्थन में सारे जिलों में तालाबंदी की जाएगी। मांग ना माने जाने की दशा में 25 , 26 ,27 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पेंशन ना देकर सरकार अन्याय कर रही है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5