मिर्ज़ापुर पुरानी अनजहि स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में आज जागरण का कार्यक्रम किया गया ।जागरण के उपरान्त व्रहद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा ।जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करके धन्य भाव महसूस करते है ।कार्यक्रम के संयोजक मनोज तिवारी ने बताया की पिछले सात वर्षों से श्री हनुमानजी की कृपा से यह कार्यक्रम हो रहा है । हनुमान भक्त वशिष्ठ नारायण ने कहा की कलयुग में सबसे ज्यादा भक्तों के कष्टों का निवारण भगवान श्री हनुमान जी के द्वारा ही सम्भव है ।जो भी व्यक्ति उनकी शरण में आएगा उसकी मुरादे ईश्वर जरूर पूरी करेगा ।ऐसा हम सबका अटल विशवास ही नही बल्कि हम सब भक्तगण उसके पात्र भी है ।
कलयुग में कष्टों का निवारण भगवान श्री हनुमान जी के द्वारा- मनोज तिवारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5