
9453821310-राधा कृष्ण मंदिर जगदीशपुर गांव में आज राम कथा के दूसरे दिन व्यास मानस मर्मज्ञ धनन्जय द्विवेदी जी हनुमान व भगवान राम की कथा सुनाई हनुमानजी को माता सीता ने लंका में जब हनुमान ने भगवान राम की मुद्रिका माता सीता को दिये तब खुसी होकर माता सीता नेअष्ट सिद्धि नव निधि दाता व अजर अमर का वरदान दिया था , इसी कारण जब भगवान राम साकेत धाम जा रहे थे उस समय हनुमानजी को धरती पर रोक दिये व बोले हनुमान कलयुग में पूजा तुम्हारी होगी सप्त चिरंजीवी यो में भगवान परशुराम व हनुमानजी है भारी संख्या में गांव वासी रामकथा सुनकर भावभिभोर हो रहे हैं संयोजक पंडित साधू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन व रामकथा कमेटी अध्यक्ष अशोक तिवारी एवं प्रबन्धक जगनिवास मिश्राने भगवान राम व हनुमानजी की पूजन माल्यार्पण व आरती किया कमेटी के सदस्य गणेश तिवारी, राजमणि तिवारी, छोटेलाल यादव, फोटे यादव, विजयपाल सिंह, विजय श्रीवास्तव, भोला श्रीवास्तव, आलोकसिंह, विजेंद्र बहादुर यादव, चन्द्रशेखर तिवारी ,माता प्रसाद तिवारी ने रामकथा सुनने आने वाले अतिथियों व गांव वासियों फल प्रसाद वितरण किये |














