कलेक्ट्रेट परिसर में सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम चलता रहा-MIRZAPUR

मिर्जापुर सेवा समिति के तत्वावधान में आज मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम चलता रहा। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के द्वारा अनियमितता बरते जाने का भी आरोप प्रदर्शनकारियों ने लगाया ।समूचे जनपद में रास्ते का अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने की भी समस्या को व्यापक तरीके से प्रदर्शनकारियों के द्वारा रखा गया। दिलीप सिंह गहरवार ने नगर पालिका परिषद के तमाम कार्यों की जांच की मांग की है। ठेकेदारी वर्क टेंडर के तौर तरीके पर भी प्रश्न उठाते हुए जांच कराए जाने की बात कही है ।उसी क्रम में सुनील कुमार पांडे एडवोकेट व समाजवादी पार्टी के नेता ने भी क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया है।