मीरजापुर 14 जून 2023- जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण फरियादियों को न्याय दिलाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा कलेक्ट्रेट जनता दर्शन में आये हुये एक-एक फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याओं का सुना गया।
जिलाधिकारी द्वारा पीड़ितो की समस्याओं को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुये कहा कि इनकी समस्याओं को सुनते हुये तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें। यदि आवश्यकता हो तो मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करें। जनता दर्शन में जमीन से जुड़े मामलों पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित तहसील के राजस्व अधिकारी पुलिस से समन्वय स्थापित कर मौके पर पहंुचकर विवाद को हल करायें। यदि किसी दबंग के द्वारा गरीब के जमीनों पर अवैध
कब्जा कर उसे परेशान किया जा रहा है तो दोषी को भू माफिया के रूप में चिहिन्त कर सख्ती से कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि जमीनी विवादो का समधान तत्परता पूर्वक इस तरह से जिससे पीड़ित व्यक्ति को संतुष्टि मिल सकंे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव भी उपस्थित रहें।