समाचारकल आई तेज आंधी में व्यक्ति उड़ के कुएं में जा गिरा,...

कल आई तेज आंधी में व्यक्ति उड़ के कुएं में जा गिरा, हो गई मौत


दिनांक-21.05.2022 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत राजमन कोल पुत्र स्व0नचकऊ कोल निवासी राजपुर थाना हलिया उम्र करीब 70 वर्ष जो आँधी आने अपने मड़हे को पकड़ कर बैठ गया था। आँधी तेज होने के कारण मड़हा उड़ गया तथा पास के कुंआ में जाकर गिरा मड़हा पकड़ कर बैठने के कारण राजमन उपरोक्त भी कुँआ में जा गिरा जिससे उसकी मृत्यू हो गयी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थानाध्यक्ष हलिया तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कुँआ से बाहर निकलवा कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं