कल जिला पंचायत गेट पर हुए बवाल के बाद 12 नाम दर्ज लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज

30


*उपद्रव पर दर्ज हुआ मुकदमा*

. जिला पंचायत सदस्यों की गणना के दौरान हुए उपद्रव में 32 लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पहाड़ी-2 की गणना के वक्त हुए विवाद में 12 लोग नामजद हैं जबकि 20 अज्ञात है। इन पर धारा 147, 149, 332, 353, 188, 171, 7 CALA के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।