सभी केन्द्रो पर किसानो को बैठने, पेयजल सहित सभी यंत्र रहे मौजूद
टोकन वितरण में की जाये पारदर्शी व्यवस्था, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही -अपर जिलाधिकारी
मीरजापुर, 16 नवम्बर 2021 – जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आज देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय केन्द्र के नोडल अधिकारियो एवं केन्द्र प्रभारियो की बैठक आहूत कर धान खरीद के प्रगति की जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी सभी केन्द्र प्रभारियो को सशक्त हिदायत देते हुये कहा कि कल दिनांक 17 नवम्बर 2021 को सभी केन्द्रो पर धान की खरीद प्रारम्भ कर दिया जाये तथा उसकी रिपोर्ट शांम तक जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाये। उन्होने कहा कि यदि किसी केन्द्र पर धान खरीद न होना पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न एजेसिंयो के नोडल अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने सभी केन्द्रो पर समुचित सफाई व्यवस्था किसानो के बैठने एवं पेयजल व्यवस्था सहित कांटा, झन्ना, नमी मानक यंत्र, बोरा, धनराशि उपलब्ध कराना कल ही सुनिश्चित कर दे ताकि किसानो किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाये उन्होने कहा कि टोकन वितरण व्यवस्था पूरी पारदर्शिता बरती जाये। पहले आये पहले पाये के आधार पर टोकन दिया जाये उसी क्रम में टोकन रजिस्टर में किसानो का नाम व टोकन नम्बर दर्ज किया जायें। उन्होने यह भी कहा कि मण्डी समिति मीरजापुर में 03 क्रय एजेसिंयो के केन्द्र बनाये गये है सभी तीनो केन्द्रो माॅडल/आदर्श केन्द्र बनाये उन्होने जनपद के सभी केन्द्रो पर बैनर भी लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसानो के धान खरीद में किसी स्तर लापरवाही क्षम्य नही होगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रो के प्रभारियो से केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि एक नवम्बर 2021 से 28 फरवरी तक धान क्रय किये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनपद में खाद्य विभाग के 22 केन्द्र, एफ0पी0सी0 के 06 केन्द्र, पी0सी0एफ0 के 32, पी0सी0यू0 के 20, मण्डी समिति के 04, भारतीय खाद्य निगम 02 तथा नेफेड के 06 केन्द्र जनपद में कुल 92 केन्द्र स्वीकृत हैं। सभी एजेसियो के नोडल अधिकारी ने बताया कि कल केन्द्र पर सभी व्यवस्थायें मुहैया कराते हुये धान की खरीद प्रारम्भ कर दी जायेगी।