समाचारकल विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन शुरू करने के दृष्टिगत की गई...

कल विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन शुरू करने के दृष्टिगत की गई प्लानिंग, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आज दिनांक 28.06.2020 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन गुप्त नवरात्रि के नवमी दिनांक 29.06.2020 को शुरु होने के दृष्टिगत विधायक नगर व पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व पदाधिकारियों के साथ मंदिर व मंदिर परिसर का जायजा लिया गया व बैठक कर विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में पण्डा समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से वार्ता कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश भी दिये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते व कराते हुए दर्शन पूजन के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार रणनीति तैयार की गय तथा मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं