नगर के तहसील परिसर के ठीक बगल स्थित बीएलजे मैदान मे खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाये खादी प्रदर्शनी मे गेट से अंदर प्रवेश करने पर बाए तरफ अंतिम छोर पर कश्मीर की अमरनाथ खादी ग्रामोद्योग द्वारा सभी कश्मीरी ऊनी वस्त्र पर जबर्दस्त 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
स्टाल पर बैठे अमरनाथ खादी ग्रामोद्योग संस्था के प्रोपराइटर फयाज अहमद कश्मीरी की दुकान पर कश्मीरी ऊलन आईटम की बिक्री अचछी खासी देखी गयी। फयाज अहमद ने बताया कि खादी प्रदर्शनी मे आने वाले महिला पुरूषो द्वारा कश्मीर मे निर्मित ठंड को भी ठंडा कर काफी महसूस कराने वाले आईटम काफी अधिक पसंद किये जा ररहे हैै। प्रोपराइटर फयाज अहमद और शहबाद ने बताया कि उनके यहा कश्मीरी पशमीना शाल, लोही, जैकेट, टू साइडर जैकट, सदरी और खास तौर से कश्मीरी स्वेटर और लेडिज ऊनी सूट की बिक्री की जा रही है। अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिले इसके लिए काफी अधिक छूट भी प्रदान की जा रही है। 30 प्रतिशत की छूट के साथ ऊनी वस्त्र बिक्री की जा रही है। दोनो प्रोपराइटर ने नगर और जनपदवासियो से छूट सहित इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का अपील किया है।
कश्मीर की अमरनाथ खादी ग्रामोद्योग द्वारा सभी कश्मीरी ऊनी वस्त्र पर जबर्दस्त-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5