समाचारकस्टम शाम लोहिया तालाब में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में लोग हुए...

कस्टम शाम लोहिया तालाब में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में लोग हुए लाभान्वित

आज दिनाँक 29 . 12 . 2024 रविवार को विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित द कस्टम शाम लोहिया तालाब में


निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हुआ , जिसमे पापुलर हॉस्पिटल से MD डॉ अमरजीत गुप्ता , डॉ रमेश गुप्ता , चिदिशा केयर मैटर्निटी होम से डॉ अदिति जैन ( महिला रोग विशेषज्ञ ) , नेत्र परीक्षण भी किया गया।
लाभांतित सभी लोगो का फ्री ब्लड सुगर , ब्लड फ्रेशर किया गया । कार्यक्रम में विभुन गुप्ता , कृष्णानन्द हैहयवंशी , आशुतोष कुमार , अक्षत गुप्ता , हर्षित वर्मा , गौरव जायसवाल , अश्वनी गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं