समाचारकहीं चोरी तो कहीं अवैध शराब तो कहीं शांति भंग के मामले...

कहीं चोरी तो कहीं अवैध शराब तो कहीं शांति भंग के मामले मे पुलिस ने किया चालान, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*1-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ ₹ 1720.00/- बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के 1720 रुपये बरामद किया गया । दिनांक 20.01.2021 को थाना पड़री क्षेत्र के पैड़ापुर ग्राम निवासी सत्यनारायण दूबे(वादी) द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात चोर के विरूद्ध रात्रि में घर से नगदी व आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.05.2021 को उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी पैड़ापुर मय हमराह उ0नि0 अशोक यादव, हे0का0 सर्फराज व का0 रामसिंह द्वारा एक बाल अपचारी को जरहा तिराहा के पास से समय 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से चोरी किया हुआ ₹ 1720.00/- बरामद कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा 20 ली0अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 20 ली0अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.05.2021 को उ0नि0 उदयनारायण सिंह कुशवाहा चौकी प्रभारी सन्तनगर मय हमराह का0 विमलेश सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर भरेठा नहर पुलिया दीपनगर के पास से अभियुक्त रमेश पुत्र नन्हकू निवासी भरेठाहोरी थाना लालगंज मीरजापुर को 20 ली0अवैध कच्ची देशी शराब के साथ समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर— 01
थाना को0कटरा— 02
थाना विन्ध्याचल— 01
थाना कछवां— 02
थाना चुनार— 01
थाना जमालपुर— 03
थाना मड़िहान— 02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं