समाचारकांतित स्टेट का अपमान-MIRZAPUR

कांतित स्टेट का अपमान-MIRZAPUR

छानबे कांतित स्टेट का अपमान। एक समय जहाँ से छेत्र में शासन होता था ।उसी जगह के गांव पंचायत के छोटे से मजरे में सोलर प्लांट क्या लगा उस ग्रामपंचायत को ही सासन ने उस मजरे के आ गे भूला दिया गया जिससे ग्रामीडो में काफी आक्रोस देखा गया । ग्राम पंचायत विजयपुर के लोगों मे इस बात का मलाल है कि दादर कला विजयपुर का एक मजरा है वह भी राजस्व गांव नही हैं ।फिर भी अखबार मिडिया और अधिकारी द्वारा दादर कला का ही नाम लिया जा रहा है ।पूर्व प्रधान सरस्वती देवी ने कहा कि वह अपने कार्यकाल मे जमीन का प्रस्ताव करके दिया था इसी तरह पूर्व प्रधान शहीदावानो ने भी सवाल किया किया कि सम्पत्ति विजयपुर गांव सभा की गई उसका नाम तक रोशन नही हुआ ।इनके अतिरिक्त गुलाम रसूल नंदलाल बरसातू वसीम डा हसनयन वकील शर्मा आदि ने भी नाराजगी जताई है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं