कांवरियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, मिर्जापुर

206

आज दिनांकः29.07.2025 को समय करीब-04.00 बजे थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिस्कुरी अटारी हाइवे पर पिक अप संख्याःUP52AT7517 को ट्रक संख्याः TN56T3099 द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया । जिसमें पिक अप में सवार करीब-16 कवरियों में से 09 कवरियों को मामूल चोट आ गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
अस्पताल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । थाना को0देहात पुलिस द्वारा ट्रक के कब्जे में लिया गया तथा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।