समाचारकाउंसिलिंग के माध्यम से 07 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया —*

काउंसिलिंग के माध्यम से 07 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया —*

*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 07 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है । आज दिनांकः07.05.2023 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 07 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे ।

परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र से म0उ0नि0 शशि तिवारी,म0उ0नि0

लालमणि सेठ महिला आरक्षी प्रीति चौबे तथा सदस्यगण श्री प्रकाश गुप्ता व निर्मला राय आदि उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं