समाचारकाटन की खुबसूरत साडिया काफी धमाल मचा रही है-MIRZAPUR

काटन की खुबसूरत साडिया काफी धमाल मचा रही है-MIRZAPUR

नगर के तहसील परिसर के ठीक बगल स्थित बीएलजे मैदान मे खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाये खादी प्रदर्शनी मे आजमगढ के रामपुर से पहुचे स्टाल पर अत्याधुनिक एवं नये तकनीकी से बनी साडियो की डिजाईने काफी पसंद की जा रही है। खादी हैंडलूम की बनी हसतनिरमित साडियो की तमाम बेराईटी महिलाओ द्वारा काफी पसंद की जा रही है। शनिवार को 26 जनवरी होने के बावजूद उच्च क्वालिटी की कम कीमत की हस्त निर्मित एम्ब्रॉयडरी, काटन की खुबसूरत साडिया काफी धमाल मचा रही है। सरकारी खादी प्रदर्शनी होने के कारण इन पर अच्छी खासी छूट भी प्रदान की जा रही है। आजमगढ रामपुर से आये अबिहुरैला नामक दुकानदार ने बताया कि जरी की साड़ियां काफी लोकप्रिय है इस्सकी बाजार में अत्यधिक मांग होती है |इनके साडियो की संख्या कम होने पर लोग बुकिंग भी कर रहे है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं