
जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न धर्मगुरुओं/पीस कमेटी कमेटी की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कराए अवगत कराया जाएगा तत्काल समाधान -जिलाधिकारी
मीरजापुर 27 अगस्त 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में गणेश चतुर्थी, बारावफात, दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा, रामलील सहित अन्य आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस एवं तथा विभिन्न धर्मगुरूओं/पीस कमेटी के पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने त्योहारों को आपसी भाई-चारा के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई उत्पन्न होती है तो कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लेकर जिला प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन को अवगत कराए तत्काल समाधान
कराया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह व भ्रामक खबरे फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस असवर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, धर्मगुरू शहर काजी मौलाना नजम खां, शहर इमाम इस्तिखार अहमद, सोनावर खां, अशफाक अहमद सहित विभिन्न धर्मगुरु व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।