समाचारकानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने किए कई काम मिर्जापुर

कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने किए कई काम मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,

*1-* *थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियुक्त अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.09.2020 को उ0नि0 कमेलश कुमार थाना कछवां मयहमराह का0 शमशेर सिंह के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त सुजीत जायसवाल पुत्र रामप्यारे जायसवाल निवासी कल्याणपुर थाना कछवां मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम कोठिलवा के पास से समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कछवां पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
सुजीत जायसवाल पुत्र रामप्यारे जायसवाल निवासी कल्याणपुर थाना कछवां मीरजापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 01.09.2020 समय 07.30 बजे, ग्राम बीरजपुर रेलवे स्टेशन के पास से
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, मय 02 अदद जिंदा कारतूस

*2-* *जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 04अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे लहन नष्ट करते हुए, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये,अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है।–*
*1-* थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश उर्फ चन्दन पुत्र बचाऊ निवासी बेनी बाबू थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर, 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया।
*2-* थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियुक्त शिव कुमार उर्फ विनोद पुत्र छविनाथ यादव निवासी परमानपुर थाना जिगना मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*3-* थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त रामदुलार पुत्र सुमेर निवासी विन्ध्यपुरवां थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*4-* थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि मुसहर पुत्र कल्लू निवासी सिरसा गांधीनगर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. धीरज पुत्र भैरु प्रसाद निवासी खरहड़ा थाना को0 देहात मीरजापुर।
2. दीपक पुत्र भैरु प्रसाद निवासी खरहड़ा थाना को0 देहात मीरजापुर।
3. लल्लू पुत्र स्व0 नरोत्तम निवासी खरहड़ा थाना को0 देहात मीरजापुर।
4. कौशल चन्द्र पुत्र स्व0 राघव राम निवासी खरहड़ा थाना को0 देहात मीरजापुर।
5. मो0 यासीम पुत्र अलीम निवासी जसोवर थाना को0 देहात मीरजापुर।
6. मो0 नसीम पुत्र जुल्ला निवासी जसोवर थाना को0 देहात मीरजापुर।
7. मो0 इरफान पुत्र गुड्डू निवासी जसोवर थाना को0 देहात मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रिकू पुत्र मन्नालाल निवासी नरायनपुर थाना कछवां मीरजापुर।
2. गुलाब पुत्र स्व0 अदालत निवासी नरायनपुर थाना कछवां मीरजापुर।
3. काजू पुत्र स्व0 किशोरी निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-वीरेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी नेवादा थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामप्रसाद पुत्र रामधनी निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-कमला सिंह पुत्र गिरजाशंकर निवासी बिशुनपुर थाना मड़िहान मीरजापुर।
2-हिमाशु सिंह पुत्र कमलाशंकर निवासी बिशुनपुर थाना मड़िहान मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-पंकज तिवारी पुत्र संतोष निवासी बोधीपुर थाना हलिया मीरजापुर।
2-रजनीश पुत्र कमलाशंकर निवासी बोधीपुर थाना हलिया मीरजापुर।
3-पवन पुत्र अवधराज निवासी बसुहरा थाना हलिया मीरजापुर।
4-शहजाद पुत्र शहीद निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर।
5-नशीम पुत्र दीन मोहम्मद निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-रामाश्रय पुत्र घासीपुर निवासी घासीराम थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-फौजदार पुत्र लालचन्द निवासी घासीराम थाना अहरौरा मीरजापुर।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-दीपक पुत्र रामनरेश निवासी डेहरी थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-धीरज पुत्र रामनरेश निवासी डेहरी थाना अदलहाट मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-राजेन्द्र पुत्र हिरालाल निवासी दुगौली थाना जिगना मीरजापुर।
2-शिवमणी पुत्र भुईधर निवासी दुगौली थाना जिगना मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं